उमरिया - म. प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के तहत शासकीय आदर्ष महाविद्यालय उमरिया में 21 जनवरी से 18 फरवरी 2020 तक व्यक्तित्व विकास, इको फ्रेंडली एवं जैविक कृषि संबंधी रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण दिये गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. नियाज अहमद अन्सारी की देखरेख में कटनी के नैगवां में स्थित ' जैविक कृषि पाठषाला Ó के संचालक एवं प्रशिक्षक रामसुख दुबे, नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग के प्रषिक्षक अभिनव विश्वकर्मा, प्रकाश सिंह कुशवाहा, सिमरन एवं युक्ति वासवानी आदि प्रशिक्षकों ने विद्यर्थियों को उक्त प्रशिक्षणों में बहुउपयोगी जानकारियां प्रदान कीं। इन तीनों प्रषिक्षणों का समापन मंगलवार को किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय रणविजय प्रतापसिंह अग्रणी कालेज के प्राध्यापक डॉ. एम. एन. स्वामी एवं विषिष्ट अतिथिद्वय के रूप में प्रोफेसर संजीव शर्मा एवं रामसुख दुबे ने स्वरोजगार प्राप्त करने में इन तीनों प्रषिक्षणों के महत्व एवं उपयोगिता पर व्यापक चर्चा कर प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शित एवं प्रोत्साहित किया गया। पॉलिटेक्निक की व्याख्याता कु. गरिमा शर्मा ने भी प्रषिक्षुओं से अपने अनुभव सांझा करते हुए सुव्यवस्थित जीवनचर्या अपनाकर योग एवं जोग के संयोग से अपना व्यक्तित्व विकास करने पर बल दिया। समस्त अतिथियों ने प्रषिक्षुओं से फीडबैक प्राप्त कर उन्हे प्रमाणत्र भी प्रदान किए। इको फ्रेंडली के प्रषिक्षु छात्र-छात्राओं ने ' कबाड़ से जुगाड़ Ó को सार्थक करके हाथ से बने ग्रीटिंगस कार्ड, मोबाइल फोन स्टेन्ड, झूमर, गुलदस्ता , पेन स्टेन्ड , लिफाफे आदि दर्जनों सामान की प्रदर्षनी को अत्यंत सराहना मिली । सभी ने अपने पसंद की सामग्री भी खरीदीं।
इन प्रषिक्षणों के सहप्रभारियों में डॉ. विजय डाबर, अरूणेन्द्र बहादुर सिंह एवं रेमसिंह हटिला आदि ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के लगभग 150 विद्यार्थीयों ने इसका लाभ प्राप्त किया । जहां श्री दुबे द्वारा किसानों की आय बढ़ाने ,उनकी कृषिगत एवं सामाजिक हालत संवारने हेतु विषय-विषेषज्ञ के रूप में ग्रामीण विकास में जैविक कृषि की भूमिका से प्रषिक्षुओं को जानकारी प्रदान की तो वहीं अभिनव विष्वकर्मा, प्रकाष सिंह, सिमरन एवं युक्ति वासवानी आदि के द्वारा लिखित, षारीरिक एवं साक्षात्कार परीक्षाओं की कारगर तैयारी, आदर्ष पहनावा, उचित खानपान, आदर्ष अध्ययन षैली, सूचना प्रोदोगिकी का सदुपयोग, सामाजिक वार्तालाप, सकारात्मक सोच, तनाव प्रबंधन आदि पर प्रकाष डालते हुए अभ्यास भी कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पाण्डेय ने की। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अन्सारी ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन के दायित्व का निर्वहन षारदा सोनी ने किया।
आदर्श कॉलेज के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न