संभव सामाजिक, सांस्कृतिक , साहित्यिक सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन


उमरिया - संभव सामाजिक, सांस्कृतिक , साहित्यिक सेवा समिति रिजवान अहमद मंसूरी एडव्होकेट ने  गत दिवस अपने साथियो के साथ बॉधवगढ़ नेशनल पार्क के वन्यप्राणियों की सुरक्षा और उमरिया शहर की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे को सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि . बॉधवगढ राष्ट्रीय उद्यान म0प्र0 उमरिया जिले में स्थित जो 1968 से स्थापित है। अपने स्थापन के समय से ही यह नेशनल पार्क रसूखदार एवं तस्करी के लिये आकर्षण का केन्द्र बना है यही कारण है कि इनके भीतर स्थित गावो को तो बाहर किया जा रहा है वही इनके भीतर व आस-पास फार्म हाउस और रिसोर्ट बड़ी तेजी से बने है। जब से फार्म हाउस और रिसोर्ट की संख्या बढ़ी है तब से वन्य प्राणियों के शिकार के मामले भी बढ़े है वर्तमान में बॉधवगढ नेशनल पार्क के अन्दर लगभग 100 फार्म और रिसोर्ट बने हुये है। यह बात सही है कि टाईगर रिजर्व के द्वारा करोड़ों रूपये का टूरिज्म उद्योग संचालित है इसलिये होटल, रिसोर्ट जरूरी है । लेकिन पर्याटन के नाम पर जिस तरह जंगल के अन्दर निर्माण और अन्य गतिविधियां चल रही है उससे वन्य प्राणियों में दहशत नजर आने लगी है यही कारण है कि अब वे आदमी के लिवासों में प्रवेश करने लगे है। बाँधवगढ नेशनल पार्क में स्थित सभी होटलो को हटाया जाये और इनको उमरिया शहर के शहरी आवादी क्षेत्र में स्थापित किये जाये । . बॉधवगढ नेशनल पार्क में बने फार्म हाउस रिसोर्ट को शहर उमरिया क्षेत्र में शिफ्ट करने से उमरिया की रेवेन्यू बढ़ेगी और टू-रिज्म उद्योग का सीधा लाभ उमरिया वासियों को होगा उनके व्यापार व्यवसाय मे वृद्धि होगी जिससे उमरिया शहर की मार्केटिंग में इजाफा होगा और उमरिया शहर के लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वही वन्य प्राणी भी सुरक्षित रहेगे।