उमरिया जिले के बांधवगढ़ ताला द सन रिसोर्ट में ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी कला शिविर के आयोजन का आज पांचवा दिन रहा उमरिया जिला प्रशासन ने स्वरोचिष सोमवंशी कलेक्टर उमरिया के निर्देशानुसार सभी आदिवासी कलाकारों का आदिम जाती कल्याण विभाव के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा सभी आदिवासी कलाकारों को श्रीफल एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रेसित की। गांधीवादी विचारक रघु ठाकुर ने शिविर में पहुंचकर सभी आदिवासी कलाकारों के पास स्वयं जाकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं उनके काम की सराहना की एवं जुधईया बाई को अपने चित्रों में उतारते हुए कलाकार विनय अम्बरे को भी प्रोतसाहित किया। शिविर के संयोजक आशीष स्वामी एवं भाऊराव बोदडे ने बताया कि कल शिविर के समापन समारोह का आयोजन अपराहन 2रू00 बजे से आयोजित होगा इसमें बतौर मुख्य अतिथि आर बी प्रजापति आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल मध्य प्रदेश शिरकत करेंगे शिविर के सभी आयोजक समापन समारोह के कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त दिखे।
आदिवासी कलाकारों का शाल एवं श्रीफल से किया गया सम्मान