आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रमिक का परिवार 

आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रमिक का परिवार 
उमरिया - तहसील चंदिया के ग्राम नरवार निवासी मुराली यादव पिता मदन यादव ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी राज्य वन विकास निगम के ंचदिया रेंज के अंतर्गत सन 2005 से रोपण मे सुरक्षा श्रमिक का कार्य करते आया है । 15 जून 2019 से प्रार्थी को दीपक पाठक वन रक्षक बीट गार्ड ने कार्य से यह कह कर बंद कर दिया अब आगें काम नही है । नया काम आने के बाद भी प्रार्थी को कार्य नही दिया गया।  प्रार्थी को गुमराह किया जा रहा है । जबकि वर्मान में नये कार्य चल रहे है। 
प्रार्थी ने बताया कि कार्य से मुक्त करने पर प्रार्थी के उपर आश्रित परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी हो रही है। इस संबध में कई बार शिकायत की गई लेकन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई जबकि मैं पुराना चौकीदार हूं। उन्होने मांग की है कि मप्र राज्य व विकास निगम के चंदिया रेंज के अंतर्गत सुरक्षा श्रमिक के पद पर रखवाया जाए।