उमरिया - जिले के आस पास क्षेत्र में विगत दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। गत दिवस मानपुर क्षेत्र के ददरौड़ी गांव में बारिश के साथ ओले गिरे , रविवार को सुबह से ही मौसम में शुष्कता देखी गई। पाली एवं घुनघुअी में तेज बारिश के साथ भी ओले गिरे । जिसके चलते किसानो की फसल को नुकसान पहुचा है। खासकर दलहन एवं तिलहन की फसलों पर तो कहर सा ढा दिया गया है। बताया गया है कि ओले का वजन १० ग्राम से २० ग्राम तक के ओले गिरे है, जिससे फसलें चौपट होने की कगार पर पहुच चुकी है। वही दूसरी ओर खुले मे रखी धान को भी नुकसान पहुचा है। इतना ही नही बारिश एवं ओले से पशु पक्षियों को भी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुचा है। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत डगडौआ के ग्राम कुरिहा में भारी मात्रा में ओला वृष्टि होने से फसलो को नुकसान पहुचा है।