उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत धौड़ा कालोनी निवासी कौशिल्या बर्मन अपना उपचार कराने के लिए नौ.नंबर कालोनी में स्थित कोल माइंस डिस्पेंसरी में गई थी, जहाँ.डिस्पेंसरी में पदस्थ कर्मचारी ने महिला को इंजेक्शन बगैर टेस्ट किये हुए इंजेक्शन लगा दिया, जिसके कारण महिला की हालत बिगड गई, वहीँ.आनन.फानन में परिजनों की उपस्थिति में महिला कौशिल्या बाई बर्मन को जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ.डियूटी डॉक्टर संदीप सिंहएएवं हॉस्पिटल स्टॉफ के द्वारा महिला का उपचार जिला हॉस्पिटल में जारी है।
बगैर टेस्ट किए महिला को लगा दिया इंजेक्शन