चैतन्य रथ के साथ निकली रैली


उमरिया - माता निर्मला द्वारा प्रदत्त सहज योग के स्वर्ण जयंती वर्ष में निकाली जा रही अखिल भारतीय चैतन्य रथ यात्रा के नगर आगमन पर विशाल रैली निकाली गई। यह चैतन्य रथ नारगोल गुजरात से  ५ मई २०१९ को प्रारंभ हुई थी, जिसका समापन  ५ मई २०२० को गुजरात में होगा। यह रैली लगभग ७० प्रतिशत अपनी यात्रा पूरी कर चुकी है। सहज योग की स्थापना निर्मला देवी द्वारा १९७० में प्रस्थापित की गई थी। जो कि आज विश्व के १४० से भी अधिक देशों में कई लोगों द्वारा अनुभूत किया जा रहा है। इसे सभी धर्म ,जाति, सम्प्रदाय , वर्ण एवं व्यवसाय के लोगों ने अपनाया है तथा लाभान्वित हो रहे है। सहज योग अपनाने से स्वयं के आंतरिक तंत्रों को जानना , आंतरिक तंत्रों को समझकर साकारात्मक परिवर्तन करना, संर्वागीण विकास एवं संतुलित जीवन यापन करना, भ्रष्टाचार, दुराचार एवं अनैतिकता रहित समाज का निर्माण करना, अध्यात्मिक जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त करना आदि है। दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता तनाव रहित जीवन तथा तनाव से उत्पन्न होने वाले रोगो से मुक्ति , दुव्यसनो से स्वत: छुटकारा तथा बेरोजगारी से मुक्ति , शारीरिक , मानसिक एवं मनोदैहिक रोगो से मुक्ति तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि , आंनद मय शांतिपूर्ण एवं संतुलित जीवन की प्राप्ति, चित की एकाग्रता, स्मरण शक्ति की प्रबलता, सृजन शक्ति का विकास, आत्म विश्वास मे वृद्धि एवं स्वयं निर्णय लेने की क्षमता का विकास, सर्व सामान्य $गृहस्थ जीवन बिताते हुए गहन अध्यात्मिक अवस्था की प्राप्ति , पारिवारिक जीवन मे ंशांति, सामंजस्य तथा पारिवारिक संबंधो में संतुलन एवं महिलाओ की सामान्य शारीरिक व्याधियो से मुक्ति प्रमुख है।  संस्था का मुख्य उददेश्य सहज योग आज का महायोग सहज योग एक मात्र समाधान है।