डीएलसीसी की बैठक में योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई 


उमरिया - जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में जिन किसानों की राशि प्राप्त हो चुकी है। सभी बैंकर्स किसानो के खातों में क्रेडिट इंट्री का कार्य 29 फरवरी तक पूरा करे। बैंक ब्रांच स्तर पर लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सभी बैंकर्स 2 मार्च तक इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि लंबित आवेदन पत्र जो लागिन में दिख रहे है का निराकरण कर दिया गया है। इस आशय के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना ने जिला स्तरीय बैकर्स समन्वय एवं सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैकर्स को दिए। बैठक में लीड बैंक प्रबंधक सी एस रूसिया, उप संचालक कृषि राजेश प्रजापति, सहायक संचालक कृषि डा प्रेम सिंह, पवन कौरव, सहायक पंजीयक सहकारिता आरती पटेल, जिला समन्वयक एन आर एल एम नीरज परमार तथा लीड बैंकों के जिला समन्वयक अधिकारी उपस्थित रहे। 
 डी एल सीसी की बैठक में सीईओ जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करनें के बहुत कम दिन शेष है । सभी बैकर्स प्राप्त प्रकरणों के स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कर आनलाइन करे, तभी प्रगति मान्य की जाएगी। आपने एन आर एल एम के तहत स्व सहायता समूहों के खाते एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से संचालित करनें के निर्देश दिए। इसी तरह सीएम हेल्पलाइन में बैकों से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होनें कहा कि आगामी समय सीमा की बैठकों में बैंकवार प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए आपने कहा कि 16 मार्च से कृषि विभाग के सहयोग से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनानें हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसका स्थल चयन एवं नोडल अधिकारी की नियुक्ति की कार्यवाही उप संचालक कृषि सुनिश्चित करे। अग्रणी बैंक प्रबंधक सी एस रूसिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पी एम किसान योजना से लाभान्वित किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। सभी बैंकर्स इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करे। आपने बैकर्स को सीएम हेल्पलाईन तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित स्वरोजगार के प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करनें की बात कही। उन्होने बैकर्स से सी एम हेल्पलाईन के प्रकरणों का भी निराकरण करनें को कहा ।  आपने बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा बैंक में खाता खोलने का अभियान चलाया जा रहा है। सभी बैंकर्स स्व सहायता समूह के खाते अनिवार्य रूप से संचालित कराए। 
****************************