डीसीए शहडोल ने हरियाणा को हराकर किया सेमीफाईनल में किया प्रवेश


फोटो १
         उमरिया-जिले के ऐतिहासिक अमर शहीद स्टेडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वाधान में खेले जा रहे 23वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2020 के छटे दिन का मैच हरियाणा एवं डीसीए शहडोल (मध्यप्रदेश) के मध्य खेला गया।
      
      सुबह शहडोल के कप्तान आशीष मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले टर्फ विकेट पर खिली हुई धूप एवं सर्द हवाओं के बीच डीसीए शहडोल ने बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 30 ओवर के खेल में 198 रन बनाये। डीसीए शहडोल की ओर से बल्लेबाजी करते हुये आशीष मिश्रा ने 62 बालों का सामना करते हुये शानदार 59 रनों की पारी खेली एवं लखन पटेल ने 36 बालों का सामना कर 46 रन, एवं करन ने 34 रनों की पारी खेली । वहीं हरियाण की ओर से गेंंदबाजी करते हुए विक्की ने 5 ओवर मे 22 रन देकर 2 विकेट, विपिन ने 6 ओवर मे 25 रन खर्च कर 2 विकेट झटके।
  
  199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम  25.1 ओवर में 154 पर ऑल आउट हो गई । जिसमे नीतू ने 57 रन, विक्की 24 रन, नरेष ने 25 रन बनायें । वहीं डीसीए शहडोल की ओर गेंदबाजी में रोषन ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट एवं  सतेन्द्र ने 3.1 ओवर में 2 विकेट झटके । और डीसीए शहडोल की टीम ने 44 रन से इस मैच को जीतकर सेंमी फाईनल में अपनी जगह बनायी ।
 
  आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आशीष मिश्रा रहे । मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार संाई कैरियर एकेडमी के संचालक देवषरण दाहिया के द्वारा नगद 1100 रूपये  प्रदान किया गया ।  
       मैच की द्वितीय पारी शुरू होने के पूर्व में मुख्य अतिथि विष्व हिन्दु परिषद जिला अध्यक्ष संदीप वाधवा, जिला मंत्री पवन त्रिपाठी, अंषुमान यादव, षिवम तिवारी ने मैदान में पहुचकर  दोनो ही टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। तथा अच्छे खेल की शुभकामदाए दी। अतिथियों ने अपने उद्वबोधन में पैराडाइज क्लब एवं आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा की खमल में हार और जीत का मह्रत्व नहीं बल्कि प्रतियोगिता में भाग लमकर बेहतर खेल का प्रदर्षन करना मीत्वपूर्ण है । तथा खेलों से आपसी सदभाव एवं भाईचारा कायम होता है हम सबको खेल भावना से सहयोग करना चाहिए।        


     मैच के दौरान स्टेडियम दर्षाकों से खचाखच भरा रहा और चौकों छककों पर ढोल नगाड़ों, तलियॉ बजाकर खिलाडियों के षानदार खेल की सराहना की। आज के मैच के अम्पायर संदीप सतनामी एवं संदीप बक्स (कटनी) रहे, स्कोरर की भूमिका में आसू मंसूरी एवं चलित स्कोर बोर्ड की भूमिका में आयुष गुप्ता, सक्षम कुषवाहा रहे। मैच का ऑखों देखा हाल सुनाने का कार्य अपने चिर परिचित अंदाज में अरून गुप्ता, जगदीष विष्वकर्मा, श्याम बगडिया ने किया। 
  मैच के दौरान विशेष रूप से जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  राकेष शर्मा, टूर्नामेन्ट उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त दुबे, मिथलेष मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, आषुतोस अग्रवाल, राजेन्द्र तिवारी, संतोष द्विवेदी, सचिव मान सिहं, कार्यकारी सचिव नीरज चंदानी,संतोष खरे, राजेन्द्र कोल, राजा राम हरवानी, अंकुर गुप्ता के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
     आज का मैच रीवा (मध्यप्रदेश) एवं दिल्ली एकादश के मध्य इस टूर्नामेन्ट का तीसरा क्वार्टर फाईनल मैच 10 बजे से खेला जायेगा। टूर्नामेंट कमेटी जिले के सभी खेल प्रेमी दर्षकों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर मैच का आनंद उठावें ।