एबीवीपी ने शहीद रत्नलाल एवं वीर सावरकर  को दी  भावपूर्ण श्रद्धांजलि

उमरिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  जिला उमरिया द्वारा साई मंदिर पाली अम्बेडकर चौक  में  श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान शहीद रतन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा श्रद्धांजलि सभा में सभी छात्र छात्राओं ने दंगो के हिंसक वातावरण को बदल शांति स्थापित करने की अपील की एवं सभी ने एक स्वर में हिंसा की निंदा की। छात्र नेता हिमांशु तिवारी द्वारा बताया गया कि जो दिल्ली में नागरिकता कानून (ब्।।) को लेकर विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसा हो गई। दिल्ली पुलिस जवान रतनलाल शाहिद हो गए। दिल्ली में हुई हिंसा का एबीवीपी घोर निंदा करती है। उत्कर्ष माथुर द्वारा बताया गया कि आज वीर सावरकर जी की 54 वी पुण्य तिथि अम्बेडकर चौक पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई। विनायक दामोदर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा क्षेय सावरकर  को जाता है। वे न केवल स्वाधीनता-संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे अपितु महान क्रांतिकारी, चिंतक,सिद्धहस्त लेखक,कवि,ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे।उन्होंने परिवर्तित हिंदुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटने हेतु सतत प्रयास किये एवम आंदोलन चलाये। सावरकर ने भारत के एक सार के रूप में सामूहिक ष्हिन्दूष् पहचान बनाने के लिए हिंदुत्व का शब्द का गढ़ा। वीर सावरकर को 6 बार अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। मनीष सुंदरानी ने बताया कि वेवर सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के केंद्र लंदन में उसके विरुद्ध क्रांतिकारी आंदोलन संगठित किया था।एवीबीपी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की गई।जिसमें जिला संयोजक हिमांशु तिवारी,सामाजिक कार्यकर्ता नवजोत,नगर सहमंत्री उत्कर्ष माथुर,ब्लॉक संयोजक अवधेश पटेल,प्रांतकार्यकरिणी सदस्य अकाश तिवारी,शिवराम सिंह,मनीष सुंदरानी,नितिन पटेल,आशीष सिंह,अनुज दुबे,शिवम साहू,प्रकाश पटेल,सुरेश सिंह राजपूत,सहिल पटेल,युवराज सिंह,रविनेश चतुर्वेदी, एवं सभी उपस्थित रहे।