उमरिया - बिरसिंहपुर पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन डाक्टर है जिसमें से इन दिनो दो डाक्टरों के अवकाश पर होने पर एक डाक्टर के भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा जैन, डा सराफ तथा डाक्टर वोलगा कैथवार है, लेकिन डाक्टर जैन एवं डाक्टर सराफ के छुट्टी मे चले जाने से अस्पताल में केवल अब एक डाक्टर बचे है डा वोलगा कैथवार, जो इन दिनो अकेले ही सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र तक आने वाले मरीजों को देख रहे है। विदित हो कि बिरंिसहपुर से लगे ग्रामों के ग्रामीण तथा आस पास मरीज अपनी तकलीफ लेकर अस्पताल तक आते है ।
दिखावा बनी एक्सरे मशीन
बताया जाता है कि अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन बहुत पुरानी हो चली है, जिससे मरीजों का सही सही एक्सरे नही आ पाता है। विदित हो कि मरीजों का एक्सरे सही नही आने के कारण उनके समुचित ईलाज नही हो पाता है, और उनकी तकलीफ बढ़ जाती है , और जब वही मरीज बाजार से एक्सरे करवाते है तब जाकर उनका मर्ज पकड़ मे आता है।
इनका कहना है
डाक्टरों की कमीं है , जितने है उतने में काम चल रहा है।
डाक्टर राजेश श्रीवास्तव
सीएमएचओ उमरिया
मैं अभी बाहर हूूं। आकर देखता हूूं।
डा0 जैन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरंिसंहपुर पाली
एक डाक्टर के भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो डाक्टर छुट्टी पर