उमरिया - विगत दिवसों में आसामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का जायजा लेने एसडीएम मानपुर योगेश तुकाराम राजस्व विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अधिकारियों के साथ सिगुडी, पटेहरा तथा कुठुलिया आदि ग्रामों का भ्रमण कर फसल नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने खेतो में पहुंचकर किसानों से नुकसान की जानकारी प्राप्त की तथा राजस्व विभाग के मैदानी अमले को पंचनामा तैयार कर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार सहायता राशि का प्रकरण तैयार करानें के निर्देश दिए।
एसडीएम ने ग्राम पटेहरा , सिगुडी तथा कुठुलिया में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से राजस्व विभाग के तहत फौती नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सी एम हेल्पलाइन तथा उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से मिलने वाले खाद्यान्न के ंसबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्राम सिगुडी मे उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया तथा उपार्जित धान का शत प्रतिशत परिवहन के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए जिससे किसानों को शीघ्रता के साथ भुगतान किया जा सके। चौपाल के माध्यम से सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, के तहत किसानो से प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया जाए। भ्रमण के दौरान संबंधित ग्रामों के राजस्व निरीक्षक , पटवारी, पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।
एसडीएम मानपुर ओला पीडित किसानों से की चर्चा