घुनघुटी, ओदरी,  बकेली अवैध रेत का बना गढ़


उमरिया-  उमरिया जिले के तहसील बिरसिंहपुर पाली के  नजदीक ही ग्राम बेली जमुहाई घुनघुटी , ओदरी एबकेली जैसी जगहों पर अवैध रेत  माफियाओं की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं  उमरिया जिले में खनिज विभाग और पुलिस विभाग  के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है एक तरफ  प्रशासन द्वारा संचालित रेत की अवैध खदानें लगभग बंद की स्थिति में होने के कारण उमरिया जिले में आधे से आधिक सैकड़ों खनिज के अवैध चोरी की शिकायत  व मामले लगातार सामने आ रहे हैं खनिज विभाग व प्रशासन अधिकारी तक लगातार इसकी शिकायतें पहुंच रही है वही बड़े पैमाने पर रेत चोरी हो रहे हैं इतना भी नहीं  अवैध रेत के नुकसान के कारण खनिज विभाग की माथे पर चिंता की लकीर बन रही है। यह पूरा मामला उमरिया जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली से लगा हुआ  ग्राम बेली घुनघुटी जैसे जगहों पर रात होते ही  पुलिस प्रशासन की सामने ही खुलेआम यह सब अवैध रेत का कारोबार हो रहा है ।  जहां पुलिस विभाग की आंख में खुलेआम पट्टी बंधी हुई है इतना भी नहीं अवैध रेत माफियाओं की आए दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं कारण पुलिस विभाग व खनिज विभाग अधिकारियों की मौन बैठे हुए हैं आए दिन अवैध रेत से लेकर कई बडी घटनाएं सामने आ रही हैं वही कुछ दिन नजदीक ही अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर एक अज्ञात मजदूर को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई मामला को हटा दिया गया इतना भी नहीं घुनघुटी पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत से लदी ट्रैक्टर पकड़कर बड़ी से बड़ी कार्यवाही लगातार कर रही है लेकिन पुलिस प्रशासन की नाकामी खुलेआम अवैध रेत माफियाओं के निडर किनारा डाल दिया जा रहा है देखना यह होगा की घुनघुटी व आसपास क्षेत्र के बड़ी छोटी नदियों से हो रहे अवैध रेत का उत्खनन पर प्रशासन क्या लगाम लगा रहा है।