गोल्ड मैडल जीत जिले का किया नाम रोशन 

गोल्ड मैडल जीत जिले का किया नाम रोशन 

उमरिया- वंश नारायण सिंह  पिता हेमंत नारायण सिंह  माता अशोका सिंह चंदिया निवासी। वंश नारायण सिंह जो उमरिया के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 9 में पढते है। जो नेपाल में चल रहे छठवे ओपन वल्र्ड स्पोट्र्स कल्चर डब्लपमेंट फाउंडेशन इंडो . नेपाल लीग में कबड्डी के अंडर 17 के खिलाडियों ने गोल्ड मैडल जीता जिसमे वंश नारायण सिंह जो चंदिया से है व अन्य खिलाडी दिव्यांश विजय दीप, अंशदीप, अजय यादव , यश यादव  और टीम के सभी खिलाडियो ने अच्छा प्रदर्शन किया।नेपाल को 07 से हरा कर भारत को गोल्ड मैडल दिलाया।