ग्राम पंचायत ममान के पुल निर्माण जमकर की जा रही लीपापोती



घुनघुटी-  बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत ममान में पुल निर्माण जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है वही पाली जनपद पर बैठे बाबू की मिलीभगत से यह निर्माण कार्य से पूर्ण कराया जा रहा है।  वहीं पंचायत पुल निर्माण वन विभाग की जमीन पर  कुछ संदिग्ध  नेताओं की दादागिरी से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर छोड़ दिया गया जो वन विभाग के मुनारा से लगा हुआ है। वही जनपद पर बैठे अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक इस बात की जानकारी है लेकिन कदम लडख़ड़ा रहे हैं जांच की फाइलें  अलमारी पर दबी हुई है  अब देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत ममान पर हो रहे जमकर  भ्रष्टाचार से सचिव भी निलंबित हो चुके हैं अब दूसरे सचिव किस भ्रष्टाचार पर  अपना दावा दे रहे हैं  कि मैंने गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य नहीं कराया यथावत निर्माण कार्य में अधूरा निर्माण कार्य पर नहीं थमा पुल निर्माण कार्य की मजदूरी  जब   पंचायती निर्माण कार्य व ग्रामीणों की मजदूरी वा निर्माण कार्य अधूरा लगा तालाब निर्माण कार्य अधूरा मनारा तलाव अधूरा ,ऐसे निर्माण कार्यो की ने लगाई कमिश्नर से जांच कराने की मांग की हैं ।