उमरिया - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2020 की मण्डल परीक्षाएं मार्च माह में प्रारंभ होने जा रही है। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 2 मार्च से प्रांरभ होगी तथा हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च 2020 से प्रारंभ होगी। जिले में परीक्षाएं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसकी जवाबदारी केन्द्राध्यक्षों की है। सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा का कार्य मण्डल के निर्देशानुसार पूर्ण सतर्कता एवं निष्ठा के साथ संपन्न कराएं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नही है। इसलिए आवश्यक है कि केन्द्राध्यक्ष अपने सहायक केन्द्राध्यक्षों तथा पर्यवेक्षकों को समय रहते उनके दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण दें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओ के आयोजन के तैयारी बैठक के दौरान केन्द्राध्यक्षों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे सहित केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 46 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिसमें नियमित परीक्षार्थियों हेतु 43 परीक्षा केंद्र तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन स्वाध्यायी केंद्र क्रमश: शासकीय हाई स्कूल खलेसर, शासकीय कन्या उमावि मानपुर तथा शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पाली को अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। शेष 43 परीक्षा केंद्र सामान्य परीक्षा केंद्र की श्रेणी में है। हाई स्कूल की परीक्षा सभी 46 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा केवल 44 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी। वर्ष 2020 की हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 5820 नियमित एवं 400 स्वाध्यायी कुल 6220 परीक्षार्थी तथा हाई स्कूल की परीक्षा में 11030 नियमित एवं 295 स्वाध्यायी कुल 11325 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे। मण्डल द्वारा निर्धारित सभी 46 परीक्षा केन्द्रों में रेण्डम पद्धति से केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंन्द्रों में एक सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति स्थानीय स्तर से की जाएगी।
परीक्षा की गोपनीय एवं सहायक सामग्री जिला मुख्यालय से दूर 35 परीक्षा केन्द्रों को 26 फरवरी 2020 को तथा जिला मुख्यालय से नजदीक परीक्षा केन्द्रों को गोपनीय सामग्री 27 फरवरी 2020 को परीक्षा केन्द्रों को वितरित की जाएगी। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष वितरण केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि उमरिया से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर निर्धारित वाहन से अपने परीक्षा केन्द्र के नजदीकी थानों में ले जाकर रखी जाएगी। प्रति परीक्षा दिवस को थाने से प्रश्न पत्र निकालकर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिले में गोपनीय सामग्री थाना उमरिया , चंदिया, मानपुर, बिलासपुर, अमरपुर, इंदवार, पाली, नौरोजाबाद तथा ताला एवं तीन परीक्षा केन्द्रों बड़वाही, चौरी एवं शाहपुर की शहडोल थानें मे ंरखी जाएगी। परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओ का शील्ड बण्डल संकलन केन्द्रों मे जमा किए जायेगे । इस हेतु जिले में जिला संकलन केद्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि उमरिया थाना चंदिया, पाली नौरोजाबाद, बिलासपुर, अमरपुर, इंदवार, ताला थानों मे लाकर जमा करेगे। सामग्री जमा करनें हेतु संकलन केन्द्रों में संकलनकर्ताओ की नियुक्ति की जा चुकी है।
मण्डल की परीक्षाएं प्रात: 9 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व तलाशी इत्यादि का कार्य सजगता से करनें के निर्देश केन्द्राध्यक्षों को दिए गए है। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएगी तथा पांच मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जायेेगे ताकि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के पूर्व पृष्ठ की प्रवृष्टि अंकित कर सके। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वर्ष 2020 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं निर्विघ्न एवं नकल विहीन तथा प्रभावी नियंत्रण में संपन्न हो इस हेतु केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की मुख्य भूमिका होगी। परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति मण्डल द्वारा रेण्डम पद्धति से की जाएगी, जिसकी सूची 27 एवं 28 फरवरी 2020 तक सभी केन्द्राध्यक्षों को उपलब्ध करा दी जाएगी। मण्डल से प्राप्त रेण्डम सूची के अनुसार ही वीक्षकों की ड्यिुटी परीक्षा केन्द्रों में लगाई जा सकेगी।