उमरिया - थाना कोतवाली अंतर्गत डे कालोनी निवासी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय कुमार शुक्ला के घर गुरूवार की रात अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर कीमती समान एवं नगदी चोरी की है । घटना की जानकारी शुक्रवार को दोपहर मकान मालिक ने थाना कोतवाली में चोरी की षिकायत दर्ज कराई है। बता दें जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अपने बेटे से मिलने अहमदाबाद गये थे और घर मे कोई नही था। सूने घर मे चोरो ने वारदात को अंजाम दिया है। हालाकि घर से कितना समान एवं नगदी चोरी हुआ है । इस बात का खुलासा विजय शुक्ला के वापस लौटने पर हो सकेगा। वही मकान मालिक की षिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
जीएम के सूने घर में चोरो ने किया हाथ साफ