जिले में फिर चटका, मोबाइल शाप का ताला


उमरिया - जिले में सक्रिय चोरों ने एक बार फिर एक मोबाइल दुकान में हाथ साफ करने की कोशिश तो की  लेकिन सफल नहीं हुए दुकान में लगा हुआ ताला तो तोड़ लिया  लेकिन  शटर लॉक नहीं नहीं खोल पाए नगर में हो रही चोरियों का ग्राफ बढऩा कहीं ना कहीं उमरिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं जिले में लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन उन कैमरों की मदद से अभी तक किसी भी चोर की तह तक  पुलिस नहीं पहुंच पाई।   
विगत दिवस हुई थी चोरी
विदित हो कि विगत एक सप्ताह पहले पुराने बस स्टैण्ड स्थित मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जहां से चोरो के द्वारा मोबाइल पार कर दिया गया था, जिसकी शिकायत पीडित के द्वारा थानें मे दर्ज कराई गई थी। वह मामला ठण्डा नही हो पाया था कि गत दिवस फिर अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।