उमरिया - समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा समय सीमा के पत्रों तथा सी एम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तार से समीक्षा की गई। आपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में आवेदनों की संख्या नही बढऩी चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी एल- 1 स्तर पर ही प्रत्येक दिन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करे तथा उनका निराकरण सुनिश्चित करे। जिन विभागो ंमें सीएम हेल्पलाइन में प्रकरणों की संख्या बढेगी उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इसी तरह समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए आपने कहा कि सात दिवस के भीतर उनका निराकरण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डेय, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी , सीईओ जनपद पंचायत , मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में खरीफ फसल के उपार्जन, भण्डारण, परिवहन तथा भुगतान की समीक्षा करते हुए उपार्जित धान का शीघ्र भण्डारण करानें के निर्देश दिए। उन्होनें पात्रता पर्ची, सत्यापन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने ंके निर्देश सबंधित एसडीएम को दिए। इसी तरह जिन ग्राम पंचायतों में मत्स्य पालन हेतु पट्टे दिए जाने है उनके प्रस्ताव संबंधित सीईओ जनपद पंचायत को मत्स्य पालन विभाग को उपलब्ध करानें के निर्देश दिए। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पात्र किसानों के सत्यापन का कार्य तीन दिन के भीतर करानें के निर्देश प्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए। बैठक में अंतर विभागीय समन्वय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर द्वारा समय सीमा के पत्रों तथा सी एम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा संपन्न