कोयलारी से तीन ट्रेक्टर ट्राली जप्त


उमरिया - जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण की प्राप्त शिकायतों के आधार पर कलेक्टर के निर्देशन में लगातार जॉच कर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें  29 फरवरी 2020 को सी.एम. हेल्प लाईनों के शिकायतों की जॉच में प्रात: काल भ्रमण में तहसील चंदिया क्षेत्रांतर्गत का आकस्मिक निरीक्षण खनिज अमले द्वारा किया गया। जॉच में तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम कोयलारी में तीन टे्रक्टर-ट्राली एमपी54ए2860, एमपी 54ए8722  एवं  एमपी54ए9637 को जप्त किया जाकर पुलिस थाना चंदिया के अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है तथा तहसील बांधवगढ़ अंतर्गत ग्राम बड़ेरी से विभाग के शिकायती मोबाईल हेल्प लाईन नंबर पर प्राप्त शिकायत में एक टेऊक्टर-ट्राली डच्54।3213 को भी पकड़ा गया। समस्त वाहनों पर नवीन रेत नियम 2019 के तहत कार्यवाही की जावेगी।