उमरिया - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां ने बताया कि जिले में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में कुपोषण उमरिया छोड़ों तथा बच्चों को दागनें की कुप्रथा के खिलाफ जन जागृति अभियान संचालित किया जा रहा है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरदादर के प्राचार्य डा विभु मिश्रा द्वारा इस कार्य हेतु स्कूल के विद्यार्थियों की छात्र पुलिस कैडेट टीम तैयार की गई है, जो कक्षा 8 वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद अपने अपने ग्रामों में जन जागरूकता अभियान का संचालन करेगे।
कुपोषण एवं दागने की कुप्रथा के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प