लगन से वापस आ रही पिकअप पलटी


उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बगदरा में लगन से वापस आ रही पिकअप पलटने की खबर है,इस घटना में 2 दर्जन से अधिक बूढ़े,जवान गम्भीर बताए जा रहे है।घटना के बाद से ही सभी घायलों को फौरी तौर पर आनन फानन में 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया,जहां सभी उपचारार्थ है।सुबह 10 बजे के आसपास हुए इस सड़क हादसे की वजह अभी फिलहाल साफ नही है,हालांकि अपुष्ट सूत्रों की माने तो यह भयंकर हादसा पिकअप और ट्रैक्टर की आपसी भिड़ंत का नतीजा है।हालांकि हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।