मवेशियों से लोड ट्रक पकड़ाया 


उमरिया - मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने बीस भैसों से लदा हुआ एक ट्रक पकड़ा है। यह सूचना कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी कि पशु तस्करी के तार उमरिया से होकर गुजर रहे है। पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत बनाए हुए थी। जिस पर शुक्रवार की सुबह उसे सफलता भी मिली। बताया गया है कि मवेशी तस्करों के अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है। यह भी बताया गया है कि ट्रक में लोड भैंस, यूपी के बूचडख़ाने में काटने के लिए ले जाई जा रही थी। उमरिया कोतवाली पुलिस ने जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय पशु तश्कर गिरोह को पकडने में बडी कामयाबी हासिल की है। उमरिया से होकर बूचडखाने ले जाई जा रही 20 भैसों को एनएच 43 से जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है। ट्रक में लोडकर आरोपियों द्वारा भैंसों को शहडोल जिले के बुढार से उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले में बूचड़ खाने भेजी जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक सहित ड्राइवर को गिरफतार किया है।  वाहन चालक पप्पू ने स्वयं इस बात को स्वीकार किया है कि ये भैंस कटने के लिए बूचडखाने जा रही थी। घटना की जानकारी के बाद बजरंग दल ने भी पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।