उमरिया - प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाएं लोगो के जीवन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निर्वहन कर रही है। योजनाओ का लाभ लेने में महिला उद्यमी भी पीछे नही है। जिले की जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम रौगढ़ निवासी नीलम सिंह ने फ्लाईएस से ईट तथा ब्लाक का निर्माण कर सफल उद्यमियों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
नीलम सिंह ने शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आत्म निर्भर बनने का सपना संजो रखा था। उन्हें नौकरी करना पसंद नही था । इसलिए आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने हेतु उन्होंने उद्यमी का रास्ता चयन किया। नीलम सिंह की नजर संभागीय मुख्यालय शहडोल में हो रहे त्रीव अधोसंरचना विकास पर थी। लगातार नगर में बन रहे भवनों में उपयोग होने वाली सामग्री जिसका बाजार सदैव उपलब्ध रहता है, को उन्होनें अपने व्यवसाय के लिए चुना।
व्यवसाय के लिए पूंजी की आवश्यकता थी। व्यवसाय चयन के पश्चात उन्होनें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र उमरिया में महाप्रबंधक विजय शुक्ला तथा सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता से संपर्क कर उद्यम प्रारंभ करने की इच्छा जताई तथा उ न्होने अपने व्यापार चयन की भी जानकारी उन्हें दी। इस व्यवसाय में ज्यादा पूंजी की आवश्यकता को देखते हुए उद्योग विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत फ्लाई एैश ब्रिक्स तथा ब्लाक निर्माण का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु स्टेट बैंक आफ इंडिया शाहपुर को भेजा। बैंकर्स द्वारा इस व्यवसाय का बाजार की उपलब्धता का सर्वे कराने के पश्चात 68 लाख रूपये का ऋण स्वीकार किया। जिसमें 9 लाख रूपये का अनुदान शामिल था।
अब नीलम सिंह ने व्यवसाय के माध्यम से उमरिया एवं शहडोल जिले में एक सफल महिला उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना ली है। नीलम सिंह एवं उनका परिवार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की सराहना तो करता ही है साथ ही उनका कहना है कि प्रदेश सरकार की इस योजना सेे महिलाएं उद्यम के क्षेत्र में आगें बढ रही है। आत्म निर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार का यह अच्छा प्रयास है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने महिला उद्यमी नीलम सिंह को बना दिया लखपति