नगर परिषद चंदिया एवं नौरोजाबाद वार्डो के निर्वाचन हेतु आरक्षण की कार्यवाही आज


उमरिया - कलेक्टर ने संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल द्वारा नगर परिषद आम निर्वाचन 2020 जिला उमरिया के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद चंदिया एवं नौरोजाबाद के नियम 1994 में दिए गए प्रावधान अनुसार नियम 29 ए 2 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर ने आरक्षण की कार्यवाही हेतु 24 फरवरी को 2020 को 3 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में नियत की है, जिसमें उमरिया जिले के नगर परिषद चंदिया एवं नौरोजाबाद के अंतर्गत आने वाले वार्डो के निर्वाचन हेतु यथा स्थिति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सभी वर्ग की महिलाओ के लिए स्थानों में आरक्षण की कार्यवाही संपन्न की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान इच्छुक व्यक्ति नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रह सकते है।
कलेक्टर की सहायता के लिए अधिकारी नामांकित
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल द्वारा नगर परिषद आम निर्वाचन 2020 जिला उमरिया के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद में वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही  24 फरवरी 2020 को 3 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही में कलेक्टर की सहायता के लिए नगर परिषद चंदिया के लिए अनुराग सिंह  अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ तथा विनोद चतुर्वेदी प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया एवं नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही की सहायता हेतु नीलमणि अग्निहोत्री अनुविभागीय अधिकारी पाली तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद सुरेंद्र सिंह उइके को कलेक्टर द्वारा नमाांकित किया गया है।