नल जल योजना से ग्रामीणों को नही मिलता लाभ 


उमरिया - जिले पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंदरिया में करीब 10 साल पूर्व बना नल जल योजना आज तक पूर्ण नही हो पाया जिससे ग्रामीणों को इस योजना से लाभ नही मिलता। ग्रामीण आज भी करीब 20 लाख की योजना का सही क्रियान्वन न होने से पेयजल के लिए दूर दूर चक्कर लगाते है। ग्रामीण बताते है कि योजना के विस्तार में जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही देते वही सरपंच ने कुछ ऐसा ही रोना रोया। जब मामले में जनपद की सीईओ दीक्षा जैन से बात करनी चाही गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मामले में जिले के प्रभारी मंत्री व मध्य्प्रदेश शासन के मंत्री ओमकार मरकाम ने जांच का आश्वासन देते नजर आए। बहरहाल इस समस्या का समाधान और कितने समय बाद हल होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।