<no title>

कथली नदी के घाट मे बजबजा रही गंदगी 
उमरिया -  कथली नदी में बना घाट जो कि गंदगी बजबजा रहा है। रेलवे स्टेशन के समीप कथली नदी में बना घाट जहां पर दूर-दूर से लोग झाड फूंक करा के नदी में स्नान करते है लेकिन नगर परिषद  द्वारा कभी साफ सफाई नही कराई जाती जिससे वहां पर गंदगी फैली हुई है कुछ असामाजिक तत्व वहाँ पर शराब की शीशी भी तोड देते है । कथली गंगा के नाम से प्रसिद्ध नदी साफ  सफाई के अभाव में अपना अस्तित्व खो रही है।  स्थानीय लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आस्था से जुडी इस नदी की साफ सफाई कराई जाए। आस्था से जुडी इस नदी की साफ  सफाई कराने की मांग की गई है।