उमरिया - खेल खिलाडियों मे संघर्ष और मैत्री की भावना को मजबूत करता है। युवा खेल प्रतिभावों को एक विशिष्ठ मंच उपलब्ध कराकर उन्हे प्रोत्साहित करने का पैराडाइज का यह प्रयास सराहनीय है उमरिया जैसे छोटे जिले में अखिल भारतीय स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन पैराडाइज क्लब के विषेष प्रयासों का परिणाम है जिससे जिले के युवा खिलाडियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है । उक्त आशय के उदगार अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बांधवगढ विधायक ने व्यक्त किये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन कि चयनकर्ता कीर्ति पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने भी खिलाडियों को शुभकामना संदेश दिया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि पैराडाइज क्लब प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद निरंतर 22 वर्षो से इस प्रतियोगिता का आयोजन करता चला आ रहा है उन्होने टूर्नामेन्ट के सफल समापन के लिये सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । फाईनल मैच में डीसीए शहडोल के कप्तान आशीष मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले टर्फ विकेट पर खिली हुई धूप एवं सर्द हवाओं के बीच डीसीए शहडोल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये दिल्ली के शानदार गेंदबाजी के सामने 25 ओवर के खेल में 123 रन पर ऑल आउट हो गई । डीसीए शहडोल की ओर से बल्लेबाजी करते हुये नजीर खान ने सर्वाधिक 44 बनाये, एवं सुरज ने 24, करन तिवारी 18 रनों की पारी खेली । वहीं दिल्ली की ओर से गेंंदबाजी करते हुए प्रतीक ने 3.4 ओवर में सबसे अधिक 4 विकेट लिये, एवं सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 2 और कुलदीप, संजय, एवं कप्तान रवि तेवतिया ने 1-1 विकेट चटकाया । 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को 24 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। जिसमे सिद्धार्थ ने 50 रन, और शान्तनु ने 45 रन बनायें। वहीं डीसीए शहडोल की ओर से गेंदबाजी में सूरज, पवन, विवेक ने 6-6 ओवरों में 1-1 विकेट झटके । और दिल्ली की टीम ने 4 विकेट से इस मैच को जीतकर फाईनल विजेता बन गई। फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट का पुरूस्कार दिल्ली के सिद्धार्थ लोही को प्रदान किया गया । टूर्नामेन्ट में अम्पारिंग के लिये संदीप बक्स, निपेन्द्र सिंह सिकन्दर खान, स्कोरिंग के लिये आषू मंसरी तथा कमेन्टी के लिये अषोक गर्ग एवं अरून गुप्ता एवं न्यूज रिपोंर्टिंग के लिये अजय यादव को सम्मानित किया गया ।
पैराडाइज गोल्ड कप के फाईनल में दिल्ली ने शहडोल को 4 विकेट से हराया