उमरिया- करकेली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पठारी में नल-जल योजना कई दिनों बंद पड़ी है। छुटपुट फाल्ट के चलते हजारों गैलन की पानी टंकी हांथी दांत बनी हुई है। दूसरी ओर तकरीबन सौ से अधिक कनेक्शनधारी हितग्राही पानी के लिए दूसरे मोहल्लों में चक्कर काट रहे हैं।
बताया गया ग्राम पंचायत के द्वारा नल-जल योजना का रख-रखाव किया जा रहा था। महीनेभर से बीच में तकनीकी खराबी के चलते नलों से पानी आना बंद हो गया। पंचायत के सचिव को कई बार सूचना दी गई। उनका कहना होता है कि पीएचई विभाग को सूचना दे दी गई। जल्द ही सुधार होगा। गांव के करण साकेत व अन्य लोगों ने बताया जिस उद्देश्य को लेकर टंकी यहां बनाई गई कि हमें पानी पीने को नसीब होगा। चार वर्षों से टंकी शोपीस के रूप में लोगों को चिढ़ाने का काम कर रही। भोलाराम कोल ने बताया सरकार शासन के द्वारा निर्माण कार्य करा दिया गया लेकिन इसका फायदा ग्राम पंचायत के आमजन नागरिक को इसका लाभ नहीं मिल सका। जिसका खामियाजा विभाग व कार्य एजेंसी की ऊपर प्रश्नचिन्ह दिख रहा है।
इनका कहना है
ग्रामीणो को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मैं एसडीओ को भेजकर समस्या का निराकरण करवाता हूं।
एबी निगम, कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग उमरिया
पठारी में बंद पड़ी है नल-जल योजना