पीएम रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा , गला दबाकर की गई थी हत्या


उमरिया- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बड़ेरी स्थित डिंगरहा नाला के घोघरा टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर चालक जगदीश पिता ईश्वरदीन बैगा उम्र 32 वर्ष का तकरीबन 50 मीटर दूर घर के पीछे शव मिला था।इस मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हुआ जिसमें अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 76/20 धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है,और प्रकरण को लेकर विवेचना में जुट गई है। बैगा आदिवासी की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि उसका गले के पीछे की हड्डी टूटी हुई थी,और गला दबाकर हत्या करने के निशान साफ दिख रहे थे जिसके बाद पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। एसडीओपी की माने तो पुलिस मामले की जांच में जुटी है