प्राचीन मंदिर की हालत जर्जर,जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान,


उमरिया -  जिले के बिरसिंहपुर पाली में धार्मिक और आस्था का केंद्र माता बिरासिनी का प्राचीन मंदिर प्रशासन की देखरेख के अभाव में टूटते जा रहा है जिसमे जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही है। जबकि मन्दिर में प्रतिवर्ष लाखों रुपये दर्शनार्थियों के द्वारा चढ़ावा दिया जाता है लेकिन मन्दिर की सुरक्षा को लेकर न तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान है न ही जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के तरफ से कोई ध्यान दिया जाता। मन्दिर में लगे संगमरमर के पत्थर उखड़ते जा रहे है जिससे लोगो की आस्था को चोट पहुँच रही है। इस संबंध में यहाँ के तहसीलदार ने जल्द कार्रवाई की बात कही है। विदित हो श्रद्धालुओ के लिए आस्था केंद्र बना विरासिनी मंदिर में प्रत्येक नवरात्रि हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचते है, इसी तरह मंदिर प्रांगण में समय समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है, जिसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहते है।