उमरिया - कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, एसडीएम मानपुर योगेश तुकाराम , एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारियों ने जिले के दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों की समस्यायें सुनी।
जनसुनवाई में विष्णु प्रसाद पयासी बरबसपुर ने राजस्व अभिलेख मे सुधार कराने, मुन्नी बैगा रौगढ ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, अशोक कुमार बैगा सलैया- 2 ने वनाधिकार के तहत मिले पट्टे मे वन विभाग द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाने, देवकी कोरी चांका ने पति बबलू का इलाज कराने, दशोमत बाई चांका ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलानें हेतु आवेदन किया।
इसी तरह तारा बाई बर्मन ने बिजली बिल अधिक आने, कस्तूरी बसोर वार्ड क्रमांक 12 ने खाद्यान्न पर्ची प्रदान करने, गीता बाई अवधिया बिरसिंहपुर पाली ने सीमांकित आराजी पर पुन: सीमाचिन्ह, पिलर गडाये जाने हेतु आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने आवेदन संबंधित विभाग की ओर प्रेषित करते हुए समय सीमा में कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
प्रशासन ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें