रीवा ने जलगांव को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश


     उमरिया-जिले के ऐतिहासिक अमर शहीद स्टेडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वाधान में खेले जा रहे 23वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2020 के चौथे दिन का मैच वीसीए जलगांव (महाराष्ट्र) एवं रीवा (मध्यप्रदेश) के मध्य खेला गया।     सुबह रीवा के कप्तान रवीन्द्र आनंन्द ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले टर्फ विकेट पर खिली हुई धूप एवं सर्द हवाओं के बीच वीसीए जलगांव ने बल्लेबाजी करते हुये रीवा के शानदार गेंदबाजी के आगे 21.4 ओवरों में 149 रन बनाकर ढेर हो गई । वीसीए जलगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुये हिमांशु ने 34 बालों का सामना करते हुये 43 रन की पारी खेली एवं मोहनिस ने 26 रन, एवं अनुराग ने 24 रनों की पारी खेली । वहीं रीवा  ओर से शानदार गेंंदबाजी करते हुए राविन्द्र आनंन्द ने 5 ओवर मे 30 रन देकर 3 विकेट, कुलदीप ने 5 ओवर मे  24 रन देकर एवं सिद्धिकी और नीलेष ने 2-2 विकेट झटके।
  
  150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा की टीम 18.4 ओवर में 152 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना ली और मैच को 6 विकेट से जीत लिया । जिसमे रविन्द्र आनंन्द ने 39 बाल में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, शुभम मिश्रा ने नाबाद 27 एवं पंकज राठौर ने 18 रन बनाये। वहीं वीसीए जलगांव की ओर से आदर्ष ने 2 विकेट एवं वर्षुल और प्रज्जवल ने एक-एक विकेट झटके । और रीवा की टीम ने 6 विकेट से इस मैच को जीतकर अगले दौर में अपनी जगह बनायी ।
 
  आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रावीन्द्र आनन्द रहे । मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार उमरिया के फरीद बिरयानी सेन्टर के मालिक मैकू केे द्वारा नगद 1100 रूपये  प्रदान किया गया ।    


     मैच के दौरान स्टेडियम दर्षाकों से खचाखच भरा रहा और चौकों छककों पर ढोल नगाड़ों, तलियॉ बजाकर खिलाडियों के ष्षानदार खेल की सराहना की। आज के मैच के अम्पायर संदीप बक्स (कटनी) एवं सिकन्दर खान (उमरिया) रहे, स्कोरर की भूमिका में आषू मंसूरी और आयुष तिवारी रहे। मैच का ऑखों देखा हाल सुनाने का कार्य अपने चिर परिचित अंदाज में अरून गुप्ता, हिमांषु यादव, एवं गुरूदीन बिन्नी ने किया। 
  मैच के दौरान विशेष रूप से जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेष षर्मा, मिथलेष मिश्रा एड., चन्द्र प्रताप तिवारी एड., संतोष गुप्ता, बाबूलाल भिमानिया, शम्भू शर्मा, अतुल जैन,विष्णु भारती, सचिव मान सिहं, संतोष खरे, प्यारे लाल बैगा,प्रभाकर सिंह, बसंत तिवारी,  के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
     आज का मैच डीसीए शहडोल (मध्यप्रदेश) एवं हरियाणा एकादष के मध्य इस टूर्नामेन्ट का पंाचवा मैच 10 बजे से खेला जायेगा। टूर्नामेंट कमेटी जिले के सभी खेल प्रेमी दर्षकों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर मैच का आनंद उठावें ।