रेल्वे स्टेशन महरोई सलैया अण्डर ब्रिज गेट के भरे पानी की कराई  जाए निकासी- मांग

रेल्वे स्टेशन महरोई सलैया अण्डर ब्रिज गेट के भरे पानी की कराई 
जाए निकासी- मांग
उमरिया -जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने मण्डल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर कटनी चौपन रेल मार्ग प0म0रे0 खण्ड खन्नाबंजारी रेल्वे स्टेशन महरोई सलैया अण्डर ब्रिज गेट नंबर 28 सी किमी 1139/4/5 मे 5 से 6फिट पानी भराव के निकासी कराया जाकर आवागमन बहाल कराए जाने की मांग की है। 
यह है मामला
इस संबंध में प्राप्त जानकारी जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी , सरपंच ग्राम पंचायत सलैया किरण कोल सहित अन्य ग्रामीण  विनोद कोल , राम पाल बाई , राधे पटेल, भूरा कोल, प्रेमदास चौधरी, रामदास पटेल, राम भुवन चतुर्वेदी, साले कराम, विजय तिवारी,  मथुरा कोल, चतुराई , ओम प्रकाश, साजन, राजेश द्विवेदी ,संगीत कुमार पटैल, छेदी लाल पटेल सहित अन्य ग्रामीणो ंने मण्डल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर बताया कि कटनी चौपन रेल माग्र पश्चिम मध्य रेल्वे खण्ड खन्नाबंजरी महरोई रेल्वे स्टेशन सलैया अण्डर ब्रिज गेट न0 28 सी किमी 11394/ 5 मे 5 से 6 फिट पानी निरंतर भरा रहता है। ब्रिज कूप के आकार यू टर्न अध्ंोरा युक्त है । आवागमन पूरी तरह से बाधित है। पैदल चलना दो पहिया , चार पहिया वाहन का आना जाना अवरूद्ध हो गया है। उन्होने बताया कि 20 ग्रामों का आवागमन बाधित हो गया है। शिक्षा स्वास्थ्य मे बहुत बुरा असर हो रहा है। वर्ष 2016 से निरंतर जनता के द्वारा रास्ता साफ एवं पानी रहित आवागमन को बहाल किए जाने की मंाग की जा रही है। विगत वर्ष 2017 में मण्डल रेल प्रबंधक एवं खण्ड रेल प्रबंधक ब्योहारी एवं खन्न बंजारी द्वारा लिखित समझौता में 6 माह के अंदर ब्रिज से पानी निकासी एवं ब्रिज मार्ग को सामांतर किए जाने का समझौता किया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होने मांग की है कि सलैया अण्डर ब्रिज से स्थाई तौर पर पानी की निकासी तत्काल व्यवस्था मार्ग समानान्तर की जाए। 20 फरवरी 2020 तक स्थाई समाधान नही किया गया तो समस्त ग्रामवासी 21 फरवरी 2020 से रेल रोको आंदोलन रेल्वे स्टेशन महरोई से सलैया अण्डर ब्रिज तक करने के लिए बाध्य होगे। 
*********************************