उमरिया- नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र के ग्राम सजनिया और तिलेझर के बीच में घोघरा नाला के समीप एक पिकअप वाहन सागौन की सिल्ली लोड कर परिवहन की फिराक मे था, जिसकी जानकारी पर स्थानीय लोगो के सहयोग से वन विभाग ने जप्त किया है। उक्त वाहन किसका है यह जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जाता है कि यह कार्यवाही प्रात: काल की गई है।
सागौन से भरी पिकअप जप्त