शादी मे नागिन डांस को लेकर हुआ विवाद 

बाराती पक्ष के युवक ने घराती पक्ष पर किया चाकू से किया ताबडतोड हमला

उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम छपरौड में एक शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बताया जाता है कि ग्राम छपरौड में आयोजित एक शादी समारोह में नागिन डांस को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद बाराती पक्ष के एक युवक ने घाराती पक्ष के एक युवक पर चाकू से ताबडतोड हमला कर दिया । जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
यह है मामला 
इस संबंध में पुलिस थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम छपडौर में शादी समारोह में नागिन डांस को लेकर हुए विवाद में बाराती पक्ष के एक युवक ने घराती पक्ष के एक युवक को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया, इस हमले से युवक के पैर में गम्भीर चोंट आई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी है जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक जो गिरफ्तार कर लिया है वहीं घायल युवक को सामुदायिक अस्पताल मानपुर में भर्ती कराया गया है जहाँ युवक की हालत खतरे से बाहर है।