शिव की बारात नगर बना बाराती, धूमधाम से सागेश्वर धाम मे रचाया गया शिव पार्वती का विवाह


उमरिया - महाशिवरात्रि पर्व पर कल स्थानीय सामुदायिक भवन से शिव की बारात निकाली गई जिसमें पूरे नगरवासी बाराती बनकर बारात में शामिल हुए। इस ंसबंध में जानकारी देते हुए सागेश्वर सेवा समिति ने बताया कि सामुदायिक भवन से भूतनाथ की बारात निकाली गई जो रणविजय चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, रेलवे चौराहा होते हुए स्थानीय सगरा मंदिर पहुची जहां विधि विधान षिव एवं पार्वती का विवाह रचाया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे। 
मंदिरो में उमड़ा जन सैलाब
कल महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय सगरा मंदिर , मढीबाग मंदिरों सहित अन्य देवी मंदिरो मे विराजे षिव मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ उमडी। नगर के शिव मंदिर कल जय शिव शंकर के जयघोष से गुंजायमान रहे। इस अवसर पर भक्तों द्वारा शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं उनको बेलपत्र अर्पित कर उनका आर्शीवाद लिया और परिवार के सुख समृद्धि के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की। इस अवसर घरों में स्थापित शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। 
जगह जगह हुआ बारातियों का स्वागत
शिव की बारात में नंदी, गणेश सहित भूत प्रेत एवं बारातियों का स्वागत गांधी चौक पर फूल माला पहनाकर खीर एवं हलुआ खिलाकर बारात को रवाना किया।  वही जय स्तंभ सिंधी धर्म शाला के पास पुराना , बस स्टैण्ड, न्यायालय चौक, स्टेशन रोड मे व्यापारियों द्वारा फूल माला एवं टीका लगाकर स्वागत किया गया। बारात में ब्राम्हण सहित सभी समुदाय के लोग शामिल रहे । रास्ते में बैण्ड के साथ नाचते हुए युवाओं एवं बुजुर्गो ने बढ़चढकर बारात में शामिल रहे। 
आयोजित हुआ मेला 
महाशिवरात्रि  के पावन पर्व पर सगरा मंदिर एवं मढ़ीबाग व पतलेश्वर धाम में विशाल मेले का आयोजन किया गया।  जहां गन्ने की दुकान सहित खाने पीने की खिलौने की दुकाने  सजाई गई। वही बच्चों ने झूला झूलकर मेले का आनंद उठाया।  सागेश्वर मेले में मिक्की माउस झूला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर मे जगह जगह भण्डारे का आयोजन हुआ। झांकी में शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।  
जगह जगह हुई पुष्प वर्षा 
शिव की बारात का जगह जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, रणविजय चौक, स्टेषन चौराहा पर पुष्प वर्षा के साथ भगवान शिव, माता पार्वती, हनुमान, नंदी सहित बारातियों का पुष्प से स्वागत किया गया। बारात में लोगो ने बढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों द्वारा लोक नृत्य बारात के दौरान किया गया। गाजे बाजे के साथ शिव की बारात पूरे का नगर का भ्रमण करते हुए सगरा मंदिर पहुची।
आकर्षण का केंद्र रही छ: पैर वाली गाय
महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर स्थानीय सागेश्वर धाम में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया था, जिसमेें छ: पैर वाली गाय माता, चार सींग वाली भीड़ तथा चार सींग वाली बकरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओ के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सभी श्रद्धालुओ ने गाय माता के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया। 
श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
बिरसिंहपुर पाली देवादि देव महादेव भोले शंकर की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि पूरे श्रद्धा उल्लास और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के हृदय स्थल में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में सुबह से देर शाम तक भक्तों की अपार भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुची वही मन्दिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ का विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया गया। भगवान भोलेनाथ को पूजा अर्चना कर विविध नैवेद्य के भोग अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर्व में नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी देवालयों पर हर हर महादेव जयकारे का उदघोष पूजा अर्चना पश्चात गूंजा। नगर के दफाई कालोनी पाली प्रोजेक्ट कालोनी एमपीईबी कालोनी के नीलकण्ठ मन्दिर,महामृत्युंजय मन्दिर,बरम टोला के पहाड़ी में स्थित भगवान भोले मन्दिर,सहित सभी देवालयों में सुबह से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। गौरतलब है कि माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी संजीव खण्डेलवाल के के मिश्रा गोपाल पंडा ब्रजेश तिवारी रवि प्रेमचंदानी  संजय साहू सुशील द्विवेदी अभिषेक सिंह गोपाल गुप्ता गुड्डा अग्रवाल दादूराम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।