श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री विष्णु महापुराण कथा  समापन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन


घुलघुली-  जिले में अमलेश्वर महादेव अमोल कोह मैं आज विगत 50 वर्षों से चले आ रहे महाशिवरात्रि पावन पर्व पर इस वर्ष श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री विष्णु महापुराण कथा का सात दिवसीय रखा गया था जिसमें महाशिवरात्रि पावन पर्व पर यज्ञ एवं पुराण का समापन हुआ , समापन के बाद , कन्या भोजन एवं ब्राह्मण भोजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी दूरदराज से आए हुए भक्तगण विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए । 
भूत-भावन भोलेनाथ की बरात एवं मेले का आयोजन
भंडारे के बाद रात्रि 8रू00 बजे करीब भूत भावन भोलेनाथ की बारात अन्नपूर्णा मंदिर से चलकर यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए वैदिक विद्यमानो के द्वारा स्वस्तिवाचन का पाठ किया गया, एवं पूज्य गुरुवर संत शिरोमणि अमलेश्वर गद्दी पीठाधीश्वर जी द्वारा दूरदराज से आए हुए भक्तों गणों को आशीर्वाद वचन दिए, एवं शिव विवाह के विषय में भक्तों गणों को जानकारी दिए, महाशिवरात्रि शब्द महा जिसमें लगा हो वह रातक्तिया विशेष पूजा अर्चना के लिए सुखदायक होती है । इस अवसर पर क्षेत्र के  पूर्व में सांसद, बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक, एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किए । दूरदराज से आए हुए संत महंत एवं नर्मदा परिक्रमा वासी, महाराज जी का दर्शन कर लाभ प्राप्त किया ।  अमोल आश्रम धाम के प्रमुख महंत थाना पति सेवागिरी जी, एवं महंत केशोगिरी क्षीरसागर आश्रम शहडोल, संत महंत रतन गिरी जी, संत दीपक गिरी जी टाटा, और आए हुए सभी संतो के द्वारा महाराज जी की पूजा अर्चना की गई।
मेले का आयोजन
हर वर्ष की भांति दूरदराज से आए हुए एवं क्षेत्रवासियों व्यापारी बंधुओं का सभी भक्तों गणों का सहयोग सराहनीय रहा, एवं समित महासभा के सेवक कार्यकर्ता एवं पुलिस प्रशासन थाना विक्रमपुर ,थाना नरोजाबाद, थाना पाली, एवं जिला प्रशासन की विशेष सहयोग रहा।