तृतीय दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन


उमरिया-- घुलघुली- सार्वजनिक श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन ग्राम ददरी मां काली मंदिर प्रांगण में तृतीय दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें   ध्रुव चरित्र, एवं नरसिंह ,अवतार के बारे में विस्तृत रूप से बतलाए हैं। श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवश के अवशर Óपरम पूज्य कथा व्यास: आचार्य श्री शरद गोविंद महाराज (संकर्षण दासÓ) जी महाराज ने कपिल देवहूति संबाद में दिव्या शांख्य शास्त्र का वर्णन किया जिसमे व्यास जी ने वताया की मनुष्य को भगबान की प्राप्ति के लिए क्या क्या यजन करना चाहिए किस प्रकार भगवान का पूजन करना चाहिए । और सुन्दर झांकी के द्वारा भक्त धु्रव की कथा का वर्णन किया 5 बर्ष की छोटी सी आयु में ही भक्त ध्रुव ने भगवान की भक्ति करके भगवान को प्राप्त कर लिया था । भक्ति करने की कोई उम्र नहीं होती सच्चे मन से भक्ति करने पर भगवान को प्राप्त किया जा सकता है ।