उमरिया-जिले के ऐतिहासिक अमर शहीद स्टेडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वाधान में खेले जा रहे 23वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2020 के पहले दिन का मुकाबला प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) एवं नागपुर (महाराष्ट) के मध्य खेला गया। मैच के पूर्व पुलवामा में हुये वीर शहीदों को 2 मिनट का मौन धारन कर श्रध्दांजलि अर्पित की तत्पष्चात राष्टीयगान किया गया ।
सुबह नागपुर के कप्तान आगम कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले टर्फ विकेट पर खिली हुई धूप एवं सर्द हवाओं के बीच नागपुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 25 ओवर्स में 5 विकेट पर 189 रन बनायें। नागपुर की ओर से शानदार बल्लबाजी करते हुये कौषतुभ एवं गौतम ने 38 - 38 रन एवं अंकुष ने 29 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रयागराज की ओर से गेंंदबाजी में अनन्त ने म विकेट एवं कनक और उसमान ने 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की पूरी टीम नागपुर की तूफानी गेंदबाजी के सामने 20.5 ओवरों में 136 रन बनाकर ढेर हो गई । जिसमे आयुष ने सर्वाधिक 67 रन, शुभम गिरि ने 12 रन बनाये, वहीं नागपुर की ओर से अनिकेत ने 3 अगम कोहली ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिये।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच कौषतुभ रहे । मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार उमरिया नगर के व्यवसायी सुषील नामदेव जी के द्वारा नगद 500 रू एवं ट्राफी प्रदान की गई।
मैच के पूर्व प्रात: उदघाटन समय में मुख्य अतिथि संदीप जायसवाल (विधायक मुडवारा) एवं सुनील खरे संभागीय क्रिकेट संघ शहडोल के द्वारा पैराडाइज क्लब का ध्वज फहराकर खेल की शुरूआत की तथा मैदान में पहुचकर दोनो ही टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। तथा अच्छे खमल की शुभकामदाए दी। अतिथियों ने अपने उद्वबोधन में पैराडाइज क्लब एवं आयोजकों की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुये कहा 23 वर्षों तक लगातार इस आयोजन को कराना काबिले तारीफ है खेल में हम सबको खेल भावना से सहयोग करना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं मिथलेश मिश्रा ने भी शुभकामनायें दी ।
उदघाटन मुकाबले में प्रयागराज ने नागपुर को हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर मे अपनी जगह बनाई