वन विभाग नही दे रहा मजदूरी                                


उमरिया - वन विभाग  द्वारा मजदूरी भुगतान न करने से शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने  लगभग 50 मजदूर परिवार सहित बैठे हैं मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है बताया जाता है कि  जिला कटनी तहसील ढीमरखेड़ा के ग्राम गुढा के ग्रामीणों ने 1 माह पहले घुनघुटी रेस्ट हाउस के पास वन विभाग द्वारा किसी ठेकेदार के द्वारा  लगभग 80 हजार गड्ढे करवाये गए जिसकी मजदूरी लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये मजदूरों को अभी तक नही दी गई बार बार पैसे मांगने पर ठेकेदार द्वारा मजदूरों से गाली गलौच की जा रही है व मजदूरों की मजदूरी नही दी जा रही है  ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पास सिर्फ मजदूरी ही एक सहारा है ठेकेदार यदि मजदूरी नही देगा तो हम यहीं कलेक्ट्रेट के सामने बैठे रहेंगे इस मामले वन परिक्षेत्र अधिकारी घुनघुटी श्री  त्रिपाठी का कहना है कि बजट न होने से मजदूरी भुगतान नही हो पा रहा है समयलाल राजेन्द्र विशाली अशोक सहित सभी मजदूरों  का कहना है कि ठेकेदार जानबूझ कर मजदूरी नही दे रहा है मजदूरों को सागर निवासी ठेकेदार का नाम तक नही पता वन परिक्षेत्र अधिकारी भी ठेकेदार का नाम नही बता रहे ठेकेदार ने अपना मोबाइल भी बंद किया है जिससे ग्रामीण परेसान हो रहे है सभी ने मांग की है कि उन्हें ठेकेदार या वन विभाग से मजदूरी दिलाई जाए