उमरिया - खनिज साधन विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्दशानुसार विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु आयोजित विशेष जांच अभियान पखवाड़ा में जिले उमरिया अन्तर्गत लगातार जांच एवं कार्यवाही जारी है जिसके तारतम्य में 19 फरवरी 2020 को जांच करते हुए ग्राम मुडगुड़ी से उमरिया एवं कटनी जिले की सीमा बनाने वाली भदार नदी से एक ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए जप्त किया गया। आज प्रात: जिला मुख्यालय के निकट प्रात: भ्रमण के दौरान 01 ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते जप्त किया गया। साथ ही नौरोजाबाद क्षेत्र 02 ट्रैक्टर ट्राली खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा जाकर पुलिस थाना नौरोजाबाद में रखवाया गया है। सभी वाहनों पर नवीन रेत नियम 2019 के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
विभाग द्वारा पखवाड़े में चार वाहन जप्त किए