उमरिया - युवा देश के विकास की सबसे बड़ी ताकत एवं शक्ति है । इन्हीं के कंधों पर विकास टिका हुआ है। मानवीय मूल्यों के साथ अखण्ड भारत एवं विकसित भारत की परिकल्पना, युवा शक्ति के प्रयासों से ही सुरक्षित एवं संरक्षित रह सकती है। युवाओं को शिक्षा प्राप्त करनें के बाद उसका उपयोग समाज एवं देश हित में करना चाहिए। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर दिए जाने चाहिए। युवाओं के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित करनें के निर्देश दिए। मनरेगा योजना ग्रामीण अर्थ व्यवस्था, रोजगार तथा परिसंपत्तियों के निर्माण में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। प्रावधान के अनुसार प्रत्येक जाब कार्ड धारी को वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराकर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है। युवा मांग आधारित इस योजना में रोजगार की मांग करें । उक्त आशय के विचार प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ जन जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने जिला मुख्यालय स्थित रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना, राजेश शर्मा, एरास खान, मो0 नईम, असलम शेर सहित जिले भर से बडी संख्या में आये युवा , जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश को आजादी बड़ी शहादत के बाद मिली है। युवाओं को अपने इतिहास के बारे में जानना चाहिए तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए त्याग एवं बलिदान से सबक लेना चाहिए। आपने कहा कि सरकार के लिए जनता सर्वोच्च शक्ति है । सरकारें जनता के साथ मिलकर नीति निर्धारण करती है। आज युवाओं के समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां है। युवाओं को बचपन से ही अपने लक्ष्य तय करके आगें बढऩा चाहिए। देश एवं समाज के विकास में उन्हें अपने कर्तव्य तथा जिम्मेंदारी निभानी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बाद नौकरी या व्यवसाय ही जीविकोपार्जन के साधन नही है। हर व्यक्ति को अपनी मेहनत एवं उससे प्राप्त होने वाली आय की गणना करनी चाहिए। व्यय पर नियंत्रण रखना चाहिए। शासकीय परिसंपत्ति को अपना समझकर उसकी सुरक्षा , उपयोग तथा गुणवत्ता पर नजर रखना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी शक्ति तथा ज्ञान का उपयोग समाज के उन लोगों के हित में करना चाहिए जो कम जागरूक है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां लाना चाहती है। सीमित संसाधनों के बावजूद समाज कल्याण की योजनाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बिजली के बिलों में 100 यूनिट की छूट, पेशन दोगुनी करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर क्रियान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में जनता को विश्वास मे लेकर परिवर्तन लाना चाहती है। युवा शक्ति ग्राम पंचायतों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा समाज के हर व्यक्ति तक इसे पहुचाए, जिससे गांव के सबसे गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके। आपने कहा कि प्रत्येक गांव से 10 युवा जो मंत्री टीम से जुड़कर कार्य करना चाहते है अपना पंजीयन ग्राम पंचायत के माध्यम से करा लें । ये युवा शासन की योजनाओं तथा अन्य युवाओं एवं आम जन तक योजना का लाभ दिलानें में सहभागी बनें।
इस अवसर पर ग्राम हर्रवाह से आये युवा नवल किशोर सोनी ने कहा कि शिक्षा का आशय नौकरी तक ही सीमित नही होना चाहिए । स्वरोजगार भी जीविको पार्जन का अच्छा साधन है। ग्राम घंघरी से आई कां्राति कोरी ने युवाओं को सुखद भविष्य हेतु कडी मेहनत की सलाह दी। पाली से आई जुगती ने कहा कि शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है, जिसमें पढना, लडना तथा करना समाहित हो। प्रकृति द्वारा मानव जीवन संचालन हेतु संसाधन उपलब्ध कराए गए है। जरूरत है मानवीय मूल्यों एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की। इसी तरह से अन्य युवाओं द्वारा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ जन जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने का आव्हान किया। आपने कहा कि नशा नाश का कारण होता है। मनुष्य को ऐसे कोई भी कार्य नही करना चाहिए जिससे उन्हें या समाज को नुकसान होता हो। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समूह को शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वयं , परिवार, समाज एवं देश हित में न तो नशा करेगे और दूसरो को भी नशा न करने हेतु प्रेरित करेगे।
युवा शक्ति देश की अखण्डता प्रगति तथा विकास में अपनी सहभागिता निभायें - प्रभारी मंत्री