उमरिया - प्रदूषित जल के इस्तेमाल से पैदा होने वाली बीमारियों ने अपना दायरा इतना बढ़ा लिया है कि शायद ही देश का कोई कोना इनकी गिरफ्त से बचा हो। देखा जाएँ तो प्राकृतिक जलस्रोत भी प्रदूषण की गिरफ्त में हैं। अत: प्रदूषित जल के इस्तेमाल से पैदा होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिये बायो सैंड फिल्टर एक कारगर तरीका हो सकता है । खासकर कम आय वाले परिवारों के लिए यह और भी जरुरी हो जाता है इसमें अगर आकाशकोट की बात कहे तो फिर बहुत ही जरुरी यह होता है कि वहां कोई पानी की बात व समस्या का समाधान लेकर आय द्य ऐसे में फ्रेंडली वाटर फॉर वर्ड व राष्ट्रीय युवा संगठन के संयुक्त प्रयास से पांच दिवसीय बायो सैंड वाटर फिल्टर का प्रशिक्षण आदिवासी सामुदाय के 20 साथियों के साथ आकाशकोट के जंगेला ग्राम में किया गया द्य जिसके समापन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम सिंह, विनय विश्वकर्मा व अजमत द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया ।
बायो सैंड फिल्टर क्या है
स्लो सैंड फिल्टर के निर्माण में रेत, छोटे पत्थर व बड़े पत्थर के तीन लेयर बनाए जाते हैं। ये ऊँचाई में लगभग मीटर चौड़ाई में एक फिट बाई 1 फिट और आकार में चौकोर होते हैं। पानी जब इस फिल्टर के तीनों लेयर से होकर निकलता है तो एकदम शुद्ध हो जाता है। इस विधि को नेशनल एन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, ूीव व उनिसेफ ने भी प्रमाणित किया है। ऐसा भी कह सकते हैं कि स्वच्छ पानी को प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराने के लिये वर्तमान समय में यह एक नवाचार है । इस फिल्टर से प्रतिमिनट 400 उसएमएल पानी निकलता है इसका वजन 1.5 कोंटल का होता है । सामाजिक कार्यकर्ता विनय विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीण छेत्रो में बीमारी बड़ी नहीं बहुत छोटी-छोटी होती है वो भी सिर्फ इस कारण की सफाई से पानी, खाना व घर नहीं रहता अगर हम इन 3 चीजों पर अपना ध्यान दें तो हम गाँव से बीमारी को छूमंतर कर सकते है और मुझे उम्मीद है कि यह इस फिल्टर से पानी तो आप सब साफ करेंगे साथ ही अपना भोजन व घर के आस पास की भी सफाई करेंगे द्य रायुसा के प्रदेश संयोजक व ट्रेनर अजमत भाई बताते है कि अभी वर्तमान में शहडोल संभाग के अन्दर लगभग 69 फिल्टर 86 परिवारों को शुद्ध पेयजल बायो सैंड फिल्टर के माध्यम से उपलब्ध हो रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि शुद्ध पेयजल वही है जिसमें पर्याप्त मात्रा में मिनरल उपलब्ध होते हैं । वे यह भी बताते हैं कि कृत्रिम फिल्टर पानी में उपस्थित मिनरल्स को बाहर निकाल देते हैं। इस तरह बायो सैंड फिल्टर का इस्तेमाल आज भी प्रासांगिक है क्योंकि इससे मिले पानी में मिनरल्स की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होती है।पानी को साफ करने के लिये इस परम्परागत तकनीक का इस्तेमाल देश व विदेश के कई हिस्सों में हो रहा है । पुरी देश में पानी की समस्या एक बड़ी चुनौती बन कर आ रही है और उसमे जिले के आकाशकोट में लगातार काम करते हुए साफ पानी न मिलने से डायरिया, रोटावायरस जैसे बिमारियों से बच्चे व बड़े में लगातार देखा गया है जिसके कारण बच्चो में कमजोरी भी आ रही है और बच्चे के कुपोषण का एक बड़ा कारण साफ पानी न मिलना भी देखा गया है द्य यह प्रशिक्षण कर 20 साथियों को तैयार कर रहे है जो अपने गाँव व आस पास फिल्टर बनाने व दूषित पानी से होने वाली बिमारियों पर समुदाय को जागरूक करेंगे व उन्हें फिल्टर उपलब्ध कराएँगे द्य जिससे हम समुदाय आधारित जल उपचार की एक व्यवस्था बना सकेंगे द्य
बायो सैंड वाटर फिल्टर ट्रेनिंग संम्पन