उमरिया - देवी माँ या निर्मल चेतना स्वयं को सभी रूपों में प्रत्यक्ष करती है,और सभी नाम ग्रहण करती है। माँ दुर्गा के नौ रूप और हर नाम में एक दैवीय शक्ति को पहचानना ही नवरात्रि मनाना है। चैत्र की नवरात्रि आज प्रारंभ हो रही है। आज प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही माता के भक्तों के द्वारा उपवास रखा जाएगा तथा सायं काल व्रत को तोड़कर माता की आराधना की जाएगी। इसके साथ ही दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चन्द्रघंटा, चौथे दिन कूष्माण्डा, पांचवे दिन स्कंदमाता, छटवे दिन कात्यायनी, सातवे दिन कालरात्रि, आठवे दिन महागौरी तथा सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की जाएगी।
विरासिनी देवी मंदिर संचालन समिति की अपील
विरासिनी देवी मंदिर संचालन समिति ने बताया कि आज 25 मार्च से चौत्र नवरात्र पर्व शुरू हो रहे हैं। उमरिया जिले के बीरसिंहपुर पाली में माँ विरासिनी देवी मंदिर में लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां आने वाले सभी भक्तों से घर पर ही पूजा करने की अपील की गई है। जिला प्रशासन एवं मंदिर संचालन समिति ने कहा है कि मंदिर में भक्तों को प्रवेश नही दिया जाएगा , तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय परिस्थिति को देखने के बाद जिला प्रशासन माँ बीरासिनी देवी मंदिर संचालन समिति द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा। सभी भक्तों से विनम्र अपील है कि वे अपने अपने घरों में रहें और पूजा अर्चना करें तथा प्रशासन के आदेशों का पूर्ण पालन करें।
चैत्र नवरात्र 25 मार्च से