कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल एक दिन का प्रशिक्षण संम्पन्न


उमरिया
आज लोक स्वास्थ्य एव्म परिवार कल्याण विभाग जिला समिति उमरिया द्वारा विश्व मे चल रही महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए उमरिया में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना वायरस से कैसे बचना है उसके लिए जागरूक कार्यक्रम को लेकर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयम सेवको को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे नोडल अधिकारी डॉ अनिल सिंह ने बताया कि सबसे पहले तो हमे अपना ध्यान रखना है और अपने आस पास के लोगो को जागरूक करने के साथ जिस व्यक्ति में खाँसी,जुकाम या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाए, अपने हाथों को अच्छे से धोएं , घरों में  रखे खराब कपड़ो को फेक दे अच्छे कपड़ो का उपयोग करे ,ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए बताया गया है डॉ सिंह ने बताया की अगर लोगो मे खांसी, सर्दी व सांस लेने में परेशानी होती है ऐसे लक्षण अगर देखने को मिलते है तो सबसे पहले अस्पताल जाकर डॉकटर से चेकअप कराने की सलाह दी गई है  प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डॉ अनिल सिंह, स्वच्छ भारत मिशन की अधिकारी मनीषा कांडरे ,डॉ एच पी शुक्ला पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक नितिन बाशानी,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक उत्कर्ष माथुर,नरेश प्रजापति,राहुल चंद्रवंशी, आयुष खंडेलवाल,कार्तिके सिंह,अभिजीत मिश्रा,अंकित खंडेलवाल, तरुण सिंह,रोशनी रैदास,नसीन बानो,गीता चौधरी,आफ्रीन फातिमा, गयात्री पनिका, एवं सभी उपस्थित रहे।