उमरिया- पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार तीन दिवसीय फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट, लाइव स्कैनर्स एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन कराया गया जिसमें संस्था प्रमुख पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य में मार्गदर्शन में आज तीसरे दिन दूसरे सेसन में सिनेरियो पर आधारित टास्क एवं घटना स्थल से संबंधित अभ्यास के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण उपरान्त आकलन फीडबैक लिया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर इस कार्यशाला का समापन गत दिवस किया गया।
इस अवसर पर संस्था के उप पुलिस अधीक्षक ओम दास टांडिया, आंतरिक प्रशिक्षण प्रभारी निरीक्षक के0पी0 मिश्र, निरीक्षक , अंगुल चिन्ह, वीरेंद्र पांडेय, उप निरीक्षक , अंगुल चिन्ह सौरभ घोघडे उपस्थित रहें।
आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय पर कार्यशाला संपन्न