उमरिया - कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत, ग्राम-तामन्नारा में आरोपियों ने आदिवासी महिला मुन्नीबाई एवं उनके परिवार वालों के साथ मारपीट करते हुऐ, घर में आग लगा दी, जहाँ-महिला के घर में रखा अनाज एवं कपड़े जलकर खाक हो गये। घायलों के परिजनों ने बताया कि ग्राम-तमन्नारा निवासी बलजोर सिंह,,कल्याण सिंह,सुनीता सिंह, गुड्डीबाई, कमलेश सिंह,,संजू सिंह एवं उनके परिवार वालों ने मिलकर,रंजिश के कारण,घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया, एवं घर में रखे हुये अनाज और समान पर आग लगा दिया,जहाँ-भारी नुकशान हुआ है, एवं परिवार के लोग घायल हो गये हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, एवं जाँच पड़ताल के बाद घायलों का उपचार जिला हॉस्पिटल में कराया जा रहा है, एवं आरोपियों की पता-तलाश पुलिस द्वारा जारी है। गौरतलब है कि, होली के अवसर पर जहाँ-जिले वासी रंगों के रंग में खुशियाँ मना रहे थे,वहीँ आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुऐ, आगजनी जैसी घटना को अंजाम देकर, मौके से फरार हो गये हैं।
आदिवासी महिला के घर आरोपियो ने लगाई आग