उमरिया - थाना चंदिया के ग्राम अखड़ार निवासी रामबदन कुशवाहा की फेसबुक आईडी हैक करके अन्य परिचित लोगो के मैसेंजर में मैसेज किया जा रहा है और बच्चे के इलाज के नाम पर पैसे मांगे जा रहे है यह मैसेज कई लोगो के पास किया गया है और अपना एकाउंट नंबर 919919897702 आईएफसी कोड 0123456 भी दिया गया है जब लोगो ने रामबदन को कॉल किया तो यह जानकारी लगी । जिसकी जानकारी थाना चंदिया को दी गई। साइबर हैकर को पकडऩे हेतु आवेदन किया गया जिससे की किसी अन्य के साथ यह घटना न हो सके।
आईडी हैक करके बच्चे के इलाज के नाम पर की जा रही पैसो की मांग