उमरिया- ताला बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताला आंगनवाड़ी केंद्र में पार्क प्रबंधन एवं जिले की प्रमुख सामाजिक संस्था जेनिथ यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को खिलौने,कपड़े,बर्तन एवं दरी वितरण किया गया । उक्त अवसर पर नेशनल पार्क क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम , ताला एस. डी. ओ. अनिल कुमार शुक्ला एवं जेनिथ युथ फाउंडेशन के सचिव बीरेंद्र गौतम उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री विसेंट रहीम जी ने बच्चों के लिए सामाज में विशेष स्थान को प्राथमिकता पर जोर दिया । ज्ञात हो कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क उमरिया जिले के लिए गौरव की बात है । जहाँ एक ओर पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए काम हो रहा है वहीं दूसरी ओर पॉर्क प्रबंधन पार्क समीप बस्तियों में जागरूकता एवम युवाओं को सामाजिक जीवन , आजीविका से भी जोडऩे के लिए प्रयासरत है । उक्त अवसर पर खेल के महत्व को समझाते हुए युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया गया ।
आंगनबाड़ी ताला में खिलौने एवं कपड़े वितरित